दौसा. जिले के महवा तहसील में पत्नी को नौकरी से हटाए जाने से गुस्साए व्यक्ति ने शुक्रवार को सरकारी स्कूल में दिनदहाड़े ड्यूटी पर मौजूद टीचर पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से हुए जानलेवा हमले में गंभीर घायल टीचर को दौसा में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। वारदात का पता चलने पर महवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से फरार आरोपी का मोबाइल फोन और गाड़ी बरामद कर ली।
जानकारी के अनुसार हमले में घायल टीचर रामनिवास मीना है। वह महवा तहसील के मचान का पुरा गांव में राजकीय विद्यालय में अध्यापक है। बताया जा रहा है कि इसी स्कूल में मचान का पुरा निवासी हिमलेश मीणा पोषाहार बनाने का काम करती थी। गत जुलाई माह में शिकायतों के चलते हिमलेश को रामनिवास मीना ने काम से हटा दिया।
इससे हिमलेश व रामनिवास मीना के बीच काफी कहासुनी हुई थी। वहीं, हिमलेश का पति हुकुम सिंह दिल्ली में कुली है। उसने भी टीचर रामनिवास मीना को पत्नी को हटाने की बात पर धमकियां दी थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार को आरोपी हुकुम सिंह महवा पहुंचा। यहां वह शुक्रवार सुबह मचान का पुरा स्थित राजकीय स्कूल में पहुंचा।
जहां हुकुम सिंह ने बातचीत के बहाने रामनिवास को क्लास से बाहर बुलाया। ज्योंही रामनिवास ग्राउंड में गेट के पास मौजूद हुकुम सिंह के पास पहुंचा। वहां उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद हुकुम सिंह ने कपड़ों में छिपा रखे धारदार हथियार से रामनिवास पर हमला कर दिया।
इसके बाद उसे गंभीर घायल कर हुकुम सिंह घटनास्थल से भाग निकला। इस बीच हल्ला मचने पर स्कूल स्टॉफ दौड़कर बाहर आया। उन्होंने रामनिवास को संभाला। पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रामनिवास को अस्पताल पहुंचाया।