जयपुर. जिले के बगरू थाना इलाके में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बस में करीब 14 बच्चे सवार थे। जिसमें से स्कूल बस ड्राइवर समेत 8 से 10 को चोंटे आई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी अनुसार, बगरू के हर्धानपुरा कट पर जैसे ही बस अजमेर रोड़ पर चढ़ने लगी तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूल बस पलट गई। मौके पर मौजूद कुछ माता-पिता ने तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उप्चार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। वहीं ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया।