जयपुर. नींदड आवासीय स्कीम के लिए कृषि भूमि अवाप्ति के विरोध में दो साल पहले हुए 'जमीन समाधि सत्याग्रह' पर फील्ड वर्क प्रोजेक्ट बनाने पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विद्यार्थी काम कर रहे है। इस प्रोजेक्ट पर स्वास्तिका शर्मा, इंद्रजीत हेसा, अमिशा चौहान, कोमल, योगेंद्र यादव, फैका खान, मोनिका सहित अन्य विद्यार्थी काम कर रहे है।
इस टीम ने नींदड़ के जमीन समाधि सत्याग्रह स्थल व जमीन अवाप्ति से प्रभावित किसानों के खेतों का दौरा किया। आंदोलन का नेतृत्व करने वाले किसान नेता नगेंद्रसिंह शेखावत से भी बात की। विद्यार्थियों ने जेडीए के अधिकारियों से भी इसबारे में पक्ष जाना है। जेएनयू की एक टीम रोजदा गांव में हुए शराबबंदी आंदोलन पर भी फील्ड प्रोजेक्ट बना रही है।
टीम लीडर स्वास्तिका शर्मा ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर स्टडी की जा रही है।